अड्डी बांग्ला दुर्गापूजा समिति को मान्यता मिली

सार्वजनिन दुर्गापूजा समिति अड्डी बांग्ला झुमरीतिलैया को झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड से मान्यता मिल गयी है. पिछले कई महीने से अड्डी बांग्ला दुर्गापूजा समिति विवाद में चल रहा था.

By PRAVEEN | March 30, 2025 9:51 PM

झुमरीतिलैया. सार्वजनिन दुर्गापूजा समिति अड्डी बांग्ला झुमरीतिलैया को झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड से मान्यता मिल गयी है. पिछले कई महीने से अड्डी बांग्ला दुर्गापूजा समिति विवाद में चल रहा था. एक व्यक्ति विशेष द्वारा इस दुर्गापूजा समिति परिसर को व्यक्तिगत संपत्ति बनाने का प्रयास किया जा रहा था. समाज के आसपास के लोगों ने इसका प्रतिकार किया और विरोध स्वरूप उपायुक्त कोडरमा को ज्ञापन सौंपा गया. उपायुक्त के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. मामले की छानबीन की गयी और पुराने आरोपों पर विचार-विमर्श किया गया. उसके उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा ने समिति को यह निर्देशित किया कि समिति को ट्रस्ट के रूप में निर्माण करना है और झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड से संबद्धता प्राप्त करनी है. अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक सार्वजनिक ट्रस्ट का निर्माण किया गया, जिसके अनुसार वर्ष 1924 से स्थापित सर्वजनिन दुर्गा पूजा समिति अड्डी बांग्ला झुमरीतिलैया के नाम से एक ट्रस्ट का निर्माण कोडरमा निबंधन कार्यालय से किया गया. जिसे कोडरमा निबंधन कार्यालय में ट्रस्ट संख्या 2025/ KOD/777/BK4/ से निबंधित किया गया. इसके पश्चात ट्रस्ट को अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड से पंजीकृत करने के लिए आवेदन किया गया और आवेदन के पश्चात पंजीयन संख्या 653400002/2025 द्वारा पंजीकृत किया गया. सर्वजनिन दुर्गापूजा समिति अड्डी बांग्ला में वर्तमान में 11 सदस्य है, जो न्यास के रूप में समिति की देखभाल करेंगे और उसके साथ-साथ आम सभा के साथ ट्रस्ट में अधिक से अधिक संख्या के साथ अधिकतम ट्रस्टियों को जोड़ा जायेगा. ट्रस्ट की गतिविधियां, कार्यकाल, बाय लॉज और सभी बैलेंस को आमसभा में प्रस्तुत की जायेगी. मुख्य न्यासकर्ता नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि जब मुझे जानकारी हुई कि इस समिति में कुछ ठीक नहीं चल रहा है तो आसपास के सभी लोगों से जानकारी करने के पश्चात हर हाल में सार्वजनिक संपत्ति बनाये रखने के लिए हम सब ने इस ट्रस्ट का निर्माण किया. वर्तमान में इस समिति के ट्रस्ट के अध्यक्ष आलोक सरकार, सचिव प्रकाश राम, कोषाध्यक्ष श्यामजीत कुमार बनाए गये. ट्रस्ट के निर्माण में अनूप जोशी, प्रदीप केडिया, आलोक कुमार सरकार, प्रकाश राम, अजित सिंह, श्यामजीत कुमार यादव, कमल दत्ता, अमित कुमार जायसवाल, सुदिप्तो घोष, संतोष कुमार केसरी,मनोज कुमार साव की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस समिति में हर वर्ग के लोगों को जोड़ा जायेगा. वर्तमान में समिति का धार्मिक न्यास बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने पर जनमानस में बहुत खुशी है. शहर में सार्वजनिक सूचना देकर आम सभा की जायेगी. आम सभा के पश्चात बड़ी समिति का ट्रस्ट के साथ लोगों को जोड़ा जायेगा. प्रेस वार्ता में मनोज सहाय, नवनीत ओझा, पंकज दुबे, प्रदीप हिसारिया, जवाहर जायसवाल ,पप्पू सोनी, मनीष पेड़ीवाल, प्यारेलाल मेहता, ओमप्रकाश ब्रह्मपुरिया, कृष्णा ब्रह्मपुरिया, राजू कुमार यादव, रितेश लोहनी, राजीव कुमार, अमिताभ सिंह ,टिंकू सिंह, संतरंजन सिंह, लाली झा, अशोक चौरसिया, किशोर वर्णवाल, छोटू सिन्हा, बबन यादव, तरुण लाल, हरी पंडित, बबलू सिंह, गजेंद्र कटारिया, शिबू साव, विनोद यादव, कुलदीप यादव, टिंकू महतो, राम सिंह, रोहित केशरी, राजू पांडेय, अमित यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है