नाबालिग को लेकर हुआ फरार
थाना क्षेत्र अंतर्गत मडुआटांड़ में शुक्रवार की रात्रि एक नाबालिग प्रेमी जोड़े के फरार हो जाने का मामला सामने आया.

झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र अंतर्गत मडुआटांड़ में शुक्रवार की रात्रि एक नाबालिग प्रेमी जोड़े के फरार हो जाने का मामला सामने आया. जानकारी के अनुसार मडुवाटांड़ निवासी किराना कारोबारी की नाबालिग बच्ची (13) बगल में ही रहनेवाले किशोर के साथ फरार हो गयी. मामले की जानकारी होने पर नाबालिग बच्ची के पिता ने पुलिस को सूचना दी. बाद में सामाजिक दबाव के पश्चात शनिवार की सुबह लड़की को मडुवाटांड़ स्थित रेलवे ट्रैक के पास छोड़ दिया गया. वहीं उसे भगा ले जानेवाला किशोर फरार हो गया. हालांकि समाचार लिखे जाने तक थाना में कोई आवेदन दोनों पक्षों की ओर से नहीं दिया गया है. नाबालिग लड़की कक्षा नवमी की छात्रा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है