रैबीज का इंजेक्शन नहीं मिलने पर युवक ने की डॉक्टर से मारपीट
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर में एक युवक ने वहां पदस्थापित डॉ प्रमोद कुमार के साथ मारपीट की.
जयनगर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर में एक युवक ने वहां पदस्थापित डॉ प्रमोद कुमार के साथ मारपीट की. मामले में आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह 11 बजे इरगोबाद निवासी अफरोज अंसारी अपनी मां को लेकर एंटी रैबीज का वैक्सीन लगवाने आया था. उस समय वैक्सीन उपलब्ध नहीं था. डॉ प्रमोद ने इंतजार करने को कहा, लेकिन वह डॉक्टर से उलझ गया. डॉक्टर ने कोडरमा से वैक्सीन मंगाये जाने की बात कही. वहीं सतडीहा स्वास्थ्य उपकेंद्र में जाकर वैक्सीन लेने का विकल्प दिया. युवक डॉक्टर की बात मानने के बजाय उलझ पड़ा और मारपीट कर दी. मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने आरोपी को पकड़ कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर बीडीओ गौतम कुमार, थाना प्रभारी बबलू कुमार, उप प्रमुख राजनारायण सिंह, मुखिया इरफान अंसारी, समाजसेवी अरमान खान वहां पहुंचे. इस दौरान दो घंटे तक स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा. इधर, घटना के बाद स्वास्थ्य कर्मी ओपीडी सेवा बंद कर आरोपी पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गये. प्रशासन से स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की मांग की. अफरा-तफरी के माहौल में कई मरीजों को भी इंतजार करना पडा. बीडीओ के समझाने पर स्वास्थ्य सेवा बहाल की गयी. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है. रात्रि में महिला स्वास्थ्य कर्मियों को काम करने में परेशानी होती है. बीपीएम शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि कई बार कहने के बाद भी सुरक्षा गार्ड नहीं मिला. उप प्रमुख राजनारायण सिरंह, समाजसेवी अरमान खान, मुखिया कौशर खान, इरफान अंसारी, इश्हाक अंसारी आदि ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
