पानी से भरी बाल्टी में औंधे मुंह गिरी बच्ची, मौत

थाना क्षेत्र के मरचोई में रविवार की दोपहर पानी भरी बाल्टी में डूब जाने से एक 18 माह की बच्चे की मौत हो गयी.

By ANUJ SINGH | June 15, 2025 8:12 PM

सतगावां. थाना क्षेत्र के मरचोई में रविवार की दोपहर पानी भरी बाल्टी में डूब जाने से एक 18 माह की बच्चे की मौत हो गयी. बच्ची अकेले खेल रही थी. इसी दौरान वह औंधे मुंह बाल्टी में जा गिरी. दम घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. बच्ची मरचोई निवासी अनुज पांडेय की नतिनी व शिवानी कुमारी की पुत्री थी. परिजनों ने बताया कि वह घर में कोई नहीं था. बच्ची खेल रही थी. इसी दौरान घटना घटी. कुछ देर बाद घर का एक बच्चा पानी पीने आंगन में गया, उसकी नजर बाल्टी में डूबे बच्चे पर पड़ी. उसने शोर मचाया. आवाज सुन घर व दरवाजे पर बैठे लोग दौड़े. बच्ची को बाल्टी से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है