विश्व मानव एकता दिवस पर 99 लोगों ने किया रक्तदान

मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है : डॉ देवेंद्र

By DEEPESH KUMAR | April 24, 2025 10:00 PM

: मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है : डॉ देवेंद्र

कोडरमा. विश्व मानव एकता दिवस पर गुमो के महतो अहरा के पास स्थित संत निरंकारी सत्संग आश्रम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से आयोजित यह शिविर मानव सेवा की भावना से ओतप्रोत था. इसमें भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का सराहनीय सहयोग रहा. कार्यक्रम का उदघाटन फाउंडेशन के जोनल इंचार्ज प्रो देवेंद्र कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन मानव कल्याण में ही विश्वास रखता है. उन्होंने समाज सेवा को सबसे बड़ी सेवा बताते हुए कहा कि मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है. उन्होंने सभी को रक्तदान जैसे पुनीत कार्यों में आगे आने की प्रेरणा दी. रेडक्रॉस सोसाइटी के डॉ रामसागर सिंह ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा दान है, जो किसी की जिंदगी बचा सकता है. उन्होंने बताया कि रक्तदान से शरीर में रक्त की मात्रा कम नहीं होती, बल्कि नयी ऊर्जा के साथ रक्त संचार और अधिक सक्रिय होता है. शिविर में 99 लोगों ने रक्तदान किया. मौके पर रेडक्रॉस के अध्यक्ष अजीत वर्णवाल, सदस्य, निरंकारी मिशन की बहनों तथा रेडक्रॉस की तकनीकी टीम से डॉ सुरेंद्र कुमार, टेक्नीशियन जफर इकबाल, अमित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है