प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों की जांच शुरू

योजना में अनियमितता बरतने का मामला प्रकाश में आने के बाद नपं व नप के लिए बनायी गयी है अलग-अलग जांच टीम कोडरमा बाजार : गरीबों के आशियाने से जुड़ी महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों व कार्यान्वित योजना पर अनियमिमता बरते जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद नगर पर्षद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 8:19 AM
योजना में अनियमितता बरतने का मामला प्रकाश में आने के बाद नपं व नप के लिए बनायी गयी है अलग-अलग जांच टीम
कोडरमा बाजार : गरीबों के आशियाने से जुड़ी महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों व कार्यान्वित योजना पर अनियमिमता बरते जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद नगर पर्षद व नगर पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत जांच के लिए डीसी के निर्देश पर गठित अलग-अलग जांच टीम ने नगर पंचायत क्षेत्र में योजनाओं की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर चार, पांच व छह में योजनाओं की जांच कर रहे अवर योजना पदाधिकारी व सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि बुधवार से जांच शुरू हुई है. पहले दिन तीनों वार्डों में योजना स्थल का भौतिक जांच की गयी. गुरुवार को योजना से संबंधित विभिन्न अभिलेखों की जांच शुरू की गयी है. पूरा जांच होने में समय लगेगा.
हालांकि प्रारंभिक जांच में ही कई प्रकार की गड़बड़ियां मिली है. गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों के चयन में नियमों की अनदेखी कर जैसे-तैसे लाभुकों के चयन करने की शिकायत मिलने पर डीडीसी ने झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र में योजनाओं का निरीक्षण बीते दिन किया था. इसमें कई प्रकार की अनियमिमता मिलने के बाद डीसी के निर्देश पर नगर पर्षद क्षेत्र व नगर पंचायत क्षेत्र में योजनाओं की जांच के लिए अलग-अलग टीम बनायी गयी है.