कार की चपेट में आने से बाइक सवार तीन घायल

थाना क्षेत्र अंतर्गत् महुआदोहर के पास कार की चपेट में बाइक के आ जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By ANUJ SINGH | December 5, 2025 7:42 PM

चंदवारा. थाना क्षेत्र अंतर्गत् महुआदोहर के पास कार की चपेट में बाइक के आ जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद कार चालक वहां से फरार हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद कार को महतो अहरा के पास से पकड़ा गया. घायलों की पहचान उमेश मल्हार, कारू राम व विजय राम के रूप में हुई है. सभी कोटवारडीह के रहनेवाले बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार तीनों बाइक से महुआदोहर अपने किसी रिश्तेदार से मिलकर वापस कोटवारडीह लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने बाइक को चपेट में ले लिया. घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है