बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण
बंधना गांव में 75 बच्चों के बीच ड्रेस एवं शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया.
कोडरमा. समर्पण की ओर से ढोढाकोला पंचायत के पसिया, चक और ढाब पंचायत के बंधना गांव में 75 बच्चों के बीच ड्रेस एवं शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर ढोढाकोला की मुखिया सीता देवी, उप-मुखिया रामू सिंह, पंसस बबीता देवी, ढाब के मुखिया बैजू तुरी, समाज सेवी कृष्णा कुमार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में ढाब के मुखिया बैजू तुरी ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को प्रतिदिन साफ-सुथरा और नियमित रूप से क्रेच भेजें, ताकि बच्चे समय पर पोषण, शिक्षा और देखभाल प्राप्त कर सके. यह कार्यक्रम जीवदया फाउंडेशन के सहयोग एवं संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नवीन कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर सलोनी कुमारी, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर सचिन कुमार के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में योगेश कुमार, जितेंद्र सिंह, वीणा राज, नमिता कुमारी, पिंकी देवी, विमला देवी, मंगलदेव रजक, सूरज उजाला, आशा देवी, संतोषी देवी, गुड़िया देवी, कालवा देवी का सक्रिय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
