ग्लोबल इनवेस्टर्स के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन

बड़े घरानों को मदद करने में लगी है रघुवर सरकार : श्याम सिंह झुमरीतिलैया : झामुमो द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समीट मोमेंटम के विरोध में तिलैया झंडा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया. इसके बाद नुक्कड सभा की गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह व संचालन जिला सचिव कामेश्वर महतो ने किया. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 15, 2017 11:28 PM
बड़े घरानों को मदद करने में लगी है रघुवर सरकार : श्याम सिंह
झुमरीतिलैया : झामुमो द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समीट मोमेंटम के विरोध में तिलैया झंडा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया. इसके बाद नुक्कड सभा की गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह व संचालन जिला सचिव कामेश्वर महतो ने किया. मौके पर श्याम किशोर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार देश-विदेश के उद्योगपतियों व पूंजीपतियों को आमंत्रित कर रही है. उन्हें झारखंड की गैर मजरूआ व रैयती जमीन देने की बात कह रही है, मगर मुख्यमंत्री रघुवर दास को शायद यह पता नहीं है कि गैर मजरूआ जमीन गांव की सामूहिक जमीन है. जहां चारागाह व खलियान होते है.
कहा कि ऐसी जमीनों का बंदोबस्ती करना गलत होगा. केंद्रीय समिति सदस्य गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार को एक इंच जमीन नहीं देंगे. झारखंड में कोई भी उद्योग यहा के मूलवासियों व आदिवासियों के विश्वास के बगैर नहीं लगने देंगे. इसके लिए झामुमो सदन से लेकर सड़क तक लड़ेगी. कहा कि होल्डिंग टैक्स में बढोतरी व नगर पर्षद में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ 22 फरवरी को नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. सभा को निर्मला तिवारी, नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, संजय पांडेय, मंजु देवी, रेखा देवी आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में सरकार दोनों हाथो से खजाना लूटा रही है.
कभी खुद विदेश जाते है, तो कभी विदेशियों को झारखंड बुला कर खजाने को खाली किया जा रहा है. मौके पर सतगांवा अध्यक्ष श्रीकांत यादव,मनोज रउत, मनोज पांडेय, दिलीप चंद्रवंशी, मोहन वर्मा, मंजु देवी, विवेक गुप्ता, प्रदीप तरवे, सीता देवी, बुंदक यादव, दिवाकर यादव समेत भारी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version