कैंपस प्लेसमेंट में 20 विद्यार्थियों का चयन
कोडरमा. राम गोविंद पॉलिटेक्निक संस्थान कोडरमा (आरपीआइ) में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के कैंप प्लेसमेंट के चयन प्रक्रिया में 20 विद्यार्थियों का चयन हुआ. आरआइटी कॉलेज परिसर में दिल्ली की न्यू टेक प्रिटिंग सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विद्यार्थियों का चयन किया गया. कंपनी के एचआर आकाश अग्रवाल व प्रशांत चौरसिया ने उनका चयन किया. […]
कोडरमा. राम गोविंद पॉलिटेक्निक संस्थान कोडरमा (आरपीआइ) में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के कैंप प्लेसमेंट के चयन प्रक्रिया में 20 विद्यार्थियों का चयन हुआ. आरआइटी कॉलेज परिसर में दिल्ली की न्यू टेक प्रिटिंग सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विद्यार्थियों का चयन किया गया. कंपनी के एचआर आकाश अग्रवाल व प्रशांत चौरसिया ने उनका चयन किया.
चयनित विद्यार्थियों को एक से डेढ़ लाख का पैकेज मिलेगा. चयनित विद्यार्थियों में मैकेनिकल ब्रांच के मिथुन कुमार मंडल, बलराम कुमार महतो, उत्तम चक्रवर्ती, संतोष कुमार दास, गोर्वधन राणा, पुरेंदु कुमार, अशोक कुमार यादव, निशांत कुमार, प्रकाश कुमार केवट, विश्वनाथ कुम्हार, अनंत कुमार पांडेय, मुन्ना कुमार, ज्ञान कुमार, विकास कुमार तिवारी, रोहित कुमार मंडल, राम कृपाल पंडित, नरोतम कुमार, रमण किशोर भारती, ऋषि कुमार गुप्ता, मो मोज्जाम के नाम शामिल है.
आरआइटी के सात विद्यार्थियों का चयन: रामगोविंद प्रोद्यौगिकी संस्थान (आरआइटी) कोडरमा में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया में सात विद्यार्थियों का चयन किया गया.
आरआइटी कॉलेज परिसर में नोएडा की ब्रीज ग्रुप सोल्यूशन द्वारा विद्यार्थियों का चयन किया गया. कंपनी के एचआर क्रांति कुमार व रंजन कुमार ने उनका चयन किया. चयनित विद्यार्थियों को एक लाख, 20 हजार से एक लाख, 80 हजार तक का पैकेज मिलेगा. चयनित विद्यार्थियों में मैकेनिकल ब्रांच के आशुतोष कुमार, अमित कुमार सुमन, रंजीत कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, कृष्णानंद तिवारी, कुमार गौरव, सिविल ब्रांच रविकांत वर्मा के नाम शामिल हैं.
