घर में घुसा अनियंत्रित हाइवा, चालक घायल

मरकच्चो : थाना क्षेत्र के मरकच्चो बरियारडीह मुख्यमार्ग पर स्थित नयीटांड़ बिचारिया में गुरुवार को एक अनियंत्रित हाइवा एक घर में जा घुसा. जिसमें मकान क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के मुताबिक पत्थर लदा हाइवा जेएच05ए -3652 मरकच्चो से बरियारडीह की ओर जा रहा था. अचानक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 7:07 AM
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के मरकच्चो बरियारडीह मुख्यमार्ग पर स्थित नयीटांड़ बिचारिया में गुरुवार को एक अनियंत्रित हाइवा एक घर में जा घुसा. जिसमें मकान क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के मुताबिक पत्थर लदा हाइवा जेएच05ए -3652 मरकच्चो से बरियारडीह की ओर जा रहा था. अचानक विनय कुमार के घर के चाहारदीवारी को तोड़ते हुए उप मुखिया रामजी कुमार के घर में जा घुसा.
दुर्घटना में चालक घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से चालक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने इस सड़क पर हाइवा का परिचालन बंद करने की मांग को लेकर कई घंटो तक परिचालन ठप कर दिया. बाद में पुलिस के समझाने बुझाने पर परिचालन शुरू हुआ.