नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी
झुमरीतिलैया : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर शहर की एक युवती से पांच लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी ने युवती व उसके परिजनों से मंत्री व डीसी के नाम पर लाखों रुपये ले लिये. इसके बावजूद युवती की नौकरी नहीं लगी. अब जब पैसा वापस नहीं किया जा […]
झुमरीतिलैया : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर शहर की एक युवती से पांच लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी ने युवती व उसके परिजनों से मंत्री व डीसी के नाम पर लाखों रुपये ले लिये. इसके बावजूद युवती की नौकरी नहीं लगी. अब जब पैसा वापस नहीं किया जा रहा है, तो युवती ने तिलैया थाना में मामला दर्ज कराया है.
थाना को दिये आवेदन में सीडी काॅलोनी निवासी लवली रानी (पिता- अख्तर हुसैन) ने कहा है कि वह बीएड उत्तीर्ण छात्रा है. 8-1-2012 को उसने वीएलडब्ल्यू की प्रतियोगिता परीक्षा दी थी. इसके कुछ दिन बाद उसके घर पर लालचंद रजक (पिता- स्व. डमर रजक, निवासी वृंदा कोडरमा) आकर कहा कि उसने इसमें कई लोगों की नौकरी लगायी है. विभाग के मंत्री व कोडरमा डीसी से उसके अच्छे संबंध हैं और उनसे बात हो गयी है. नौकरी के लिए पांच लाख रुपये देने होंगे. आरोपी ने मंत्री व डीसी को देने के नाम पर पांच लाख रुपये ले लिये. उक्त रुपये अलग-अलग तिथियों में उसके आइसीआइसीआइ व बैंक आॅफ इंडिया के खाते में डाले गये. एक लाख, 75 हजार रुपये नकद मिलाकर कुल पांच लाख रुपये हमने दिये. पैसे देने के बाद जब परीक्षा परिणाम आया, तो मेरा नाम वेटिंग लिस्ट में ही था.
पूछे जाने पर लालचंद ने कहा कि इंतजार करो काम हो जायेगा. मंत्री बाटुल व डीसी से बात हो गयी है. इसके बावजूद उसकी नौकरी नहीं लगी. कुछ दिन बाद जानकारी मिली की वीएलडब्ल्यू के चयन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. हमने जब लालचंद पर पैसा वापस करने के लिए परिजनों के साथ दबाव बनाया, तो उसने 10-4-2015 को डेढ़ लाख का फरजी चेक थमा दिया. उक्त चेक से पैसा ही नहीं निकला. परिजनों के साथ जब दोबारा पैसा मांगने गयी, तो उसने एससी एसटी केस में फंसा देने की धमकी दी. युवती ने इंसाफ की गुहार लगायी है.
