68 लीटर शराब जब्त, दो लोग गिरफ्तार

200 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया़

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 9:32 PM

कोडरमा . शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है, फिर भी इस धंधे से जुड़े लोग बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराडीह, बंदाचक व चंदवारा थाना अंतर्गत भुईयां टोला व नीचे बस्ती चंदवारा में चल रहे अवैध शराब के ठिकानों पर छापामारी की़ इस दौरान 68 लीटर शराब जब्त किया गया, जबकि 200 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया़ शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त रहने के आरोप में जयनगर थाना अंतर्गत बंदाचक निवासी महेश रविदास व नारायण कुमार दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया़ साथ ही चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नीचे बस्ती निवासी राजू भुईयांं व विनोद साव के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है़ ये दोनों फरार हैं.

—-

अंशुृ क्लिनिक में छापामारी, दो हिरासत में

मरकच्चो. प्रखंड के कोडरमा-कोवाड मुख्य मार्ग पर पश्चिम मोहल्ला में स्थित अंशु क्लिनिक मरकच्चो में सोमवार को एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में छापामारी हुई़ छापामारी में एसडीओ के अलावा एसीएमओ डॉ रंजीत कुमार व अन्य शामिल थे़ बताया जाता है कि छापामारी के बाद टीम ने क्लिनिक में ताला बंद कर दिया़ साथ ही क्लिनिक संचालक बबलू कुमार व एक अन्य को साथ लेकर थाना ले गये. समाचार लिखे जाने तक मरकच्चो थाना में पूछताछ की जा रही थी़ एसडीओ के साथ सीओ मरकच्चो परमेश्वर कुशवाहा, थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा दल बल के साथ मौके पर मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version