जिप प्रत्याशी ने दौरा किया (फोटो)

जिप प्रत्याशी ने दौरा किया (फोटो) फोटो – 19 कोडपी 25जनसंपर्क अभियान चलाती जिप प्रत्याशी रेणु देवी व अन्यप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. कोडरमा भाग संख्या चार की जिप प्रत्याशी रेणु देवी गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ पथलडीहा, सलैया, पहरीडीह, सौदेंडीह, सियारी, चिगलाबर आदि क्षेत्रों का सघन दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 8:35 PM

जिप प्रत्याशी ने दौरा किया (फोटो) फोटो – 19 कोडपी 25जनसंपर्क अभियान चलाती जिप प्रत्याशी रेणु देवी व अन्यप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. कोडरमा भाग संख्या चार की जिप प्रत्याशी रेणु देवी गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ पथलडीहा, सलैया, पहरीडीह, सौदेंडीह, सियारी, चिगलाबर आदि क्षेत्रों का सघन दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भी इस क्षेत्र के अधिकांश लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. यदि जनता ने उन्हें सहयोग दिया, तो हर खेत को पानी और बिजली की व्यवस्था की जायेगी. इस मौके पर भुनेश्वर साव, बुलाकी सिंह, दशरथ यादव, महादेव दास, सुभाष दास, उमेश दास, विजय यादव, ब्रह्मदेव यादव, भोला साव, महेंद्र यादव, प्रयाग यादव, मनोज सिंह, पाचु दास, बालेश्वर यादव आदि मौजूद थे.