क्लोरोफिल स्कूल में अनूठे तरीके से मनी गांधी जयंती

कोडरमा : महात्मा गांधी की सीधी सच्ची बात को अनूठे ढंग से कहने की कोशिश में क्लोरोफिल की शिक्षिकाओं ने रचनात्मकता का सफल प्रयोग किया. पारंपरिक तीन बंदर और तीनों संदेश में दो और जोड़ कर गांधी जयंती का अनूठा आयोजन किया गया. बुरा मत सोचो और बुरा मत करो के दो स्वाभाविक अनुसांगिक संदेशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 7:38 AM
कोडरमा : महात्मा गांधी की सीधी सच्ची बात को अनूठे ढंग से कहने की कोशिश में क्लोरोफिल की शिक्षिकाओं ने रचनात्मकता का सफल प्रयोग किया. पारंपरिक तीन बंदर और तीनों संदेश में दो और जोड़ कर गांधी जयंती का अनूठा आयोजन किया गया. बुरा मत सोचो और बुरा मत करो के दो स्वाभाविक अनुसांगिक संदेशों को जोड़ बच्चों के बीच अलग संदेश दिया गया. बुरा मत सोचो का और बुरा मत करो का संकेत करते बंदरों की आकृति व प्रतिकृति बने हुए बच्चे सबको आकर्षित कर रहे थे .
शिक्षिकाओं ने बच्चों को बताया कि बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो का पालन करने से नकारात्मक सोच और नकारात्मक कामों पर लगाम लग जाती है. मौके पर महात्मा का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम…बच्चों व शिक्षकों ने मिल कर गाया. मौके पर प्राचार्या कंचन अग्रवाल व निदेशक अजय अग्रवाल भी थे़