रिवॉल्वर के बल पर छिनतई का आरोप
झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के बाइपास रोड निवासी राजन शुक्ला (पिता प्रो देवमुनि शुक्ला) ने थाना में आवेदन देकर कुछ लोगों पर रिवॉल्वर के बल पर 10 हजार रुपये व सोने की अंगूठी छीनने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि 24 जून की शाम 6.30 बजे वे अपनी मारुति जेएच12ए-3738 से पेट्रोल भरवाने के […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
June 25, 2015 8:04 PM
झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के बाइपास रोड निवासी राजन शुक्ला (पिता प्रो देवमुनि शुक्ला) ने थाना में आवेदन देकर कुछ लोगों पर रिवॉल्वर के बल पर 10 हजार रुपये व सोने की अंगूठी छीनने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि 24 जून की शाम 6.30 बजे वे अपनी मारुति जेएच12ए-3738 से पेट्रोल भरवाने के लिए तरवे पेट्रोल पंप जा रहे थे.
...
इसी दौरान एक बाइक जेएच12बी-5937 ने उनकी गाड़ी को ओवर टेक कर रुकवाया. बाईक पर धीरज कुमार (पिता सूरज मिस्त्री निवासी नवादा बस्ती) व विक्की कुमार (पिता केदार चंद्रवंशी, निवासी ओम ट्रेडिंग के पास) सवार थे. इसी दौरान एक अन्य बाइक जेएच12एफ-8039 से संजीव कुमार राम (पिता बलदेव राम, निवासी पानी टंकी रोड) व पंकज यादव (पिता सुखदेव यादव निवासी बाईपास रोड) आये. उक्त लोगों ने पैसे छीन लिये. आरोपियों ने उनके भतीजे के साथ मारपीट भी की.
ये भी पढ़ें...
December 15, 2025 8:41 PM
December 15, 2025 8:38 PM
December 15, 2025 8:35 PM
December 15, 2025 8:28 PM
December 15, 2025 8:04 PM
December 15, 2025 8:00 PM
December 15, 2025 7:57 PM
December 15, 2025 7:56 PM
December 15, 2025 7:54 PM
December 15, 2025 7:51 PM
