सतगावां में धान अधिप्राप्ति केंद्रों की हुई शुरुआत
किसानों से अपने-अपने पैक्स में ही धान बेचने का आग्रह
: किसानों से अपने-अपने पैक्स में ही धान बेचने का आग्रह सतगावां. प्रखंड अंतर्गत मरचोई के जोगीडीह, खुट्टा, नावाडीह, टेहरो, इटाय, समलडीह, मीरगंज पैक्स में धान अधिप्राप्ति केंद्र की शुरुआत सोमवार को हुई. बीडीओ ओम प्रकाश बड़ाइक, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अनिल श्रीवास्तव व पंचायतों के मुखिया, सांसद व विधायक प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से केंद्र का उदघाटन किया. इस दौरान बीडीओ बड़ाइक ने कहा कि क्षेत्र के किसानों और सहकारिता व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. उन्होंने सभी किसानों से अपने-अपने पैक्स में ही धान बेचने का आग्रह किया. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि पैक्स के माध्यम से किसानों को अब धान खरीद, बीज-खाद उपलब्धता, सरकारी योजनाओं का लाभ और पारदर्शी व्यवस्था का सीधा फायदा मिलेगा. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और बिचौलियों पर निर्भरता कम होगी. उदघाटन समारोह में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे. मौके पर जोगीडीह पैक्स सचिव श्रीकांत सिंह, टेहरो पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार, नावाडीह पैक्स संचालनकर्ता विक्रम कुमार, खुट्टा पैक्स संचालनकर्ता राजेश भगत, ईटाय पैक्स अध्यक्ष सुमंत कुमार, सचिव धनंजय यादव, समलडीह पैक्स अध्यक्ष राजेश यादव, मीरगंज पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि धनंजय यादव, टेहरो मुखिया सदानंद कुमार, मरचोई मुखिया उत्तम सिंह, नावाडीह मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत कुमार, समलडीह मुखिया प्रतिनिधि शंकर प्र. यादव व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
