तिलोकरी ग्रामीण जलापूर्ति योजना को चालू करने पर चर्चा

जल जीवन मिशन स्वच्छ भारत अभियान की बैठक

By DEEPESH KUMAR | December 15, 2025 7:56 PM

: जल जीवन मिशन स्वच्छ भारत अभियान की बैठक जयनगर. प्रखंड के पिपचो बाबाधाम शेड में जल जीवन मिशन स्वच्छ भारत अभियान की बैठक सोमवार को हुई. बैठक में बंद पड़ी तिलोकरी बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना पर चर्चा की गयी. इसे चालू कर तिलोकरी, पिपचो, बेको, रूपायडीह आदि गांवों में जलापूर्ति सुचारू करने की जरूरत बतायी गयी. कहा गया कि जलकर की वसूली की जाये, लेकिन वसूली से पहले जलापूर्ति शुरू की जाये. मुखिया गणपति यादव ने कहा कि यह योजना नियम संगत नहीं चलायी गयी है, जिसके कारण जलकर वसूली में परेशानी हो रही है. मुखिया रामेश्वर यादव ने कहा कि सभी गांवों में नियमित रूप से पेयजलापूर्ति की जाये. कहा गया कि कनेक्शन लेने के समय लाभुकों ने जो राशि जमा की है, उस राशि को मुखिया व जल सहिया के संयुक्त खाते में जमा कर नियम संगत खर्च किया जाये. अध्यक्षता जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने की. संचालन कनीय अभियंता ओमप्रकाश ने किया. मौके पर पंसस बाजो रविदास, धनेश्वर राणा, अजय यादव, इंद्रदेव ठाकुर, जल सहिया ममता गुप्ता, मंजू देवी, पिंकी देवी, रिंकी देवी, सरिता देवी, बेबी देवी, अनिता देवी, निकिता देवी, गीता देवी, सीमा देवी, भूषण पांडेय, विकास पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है