1500 बड़े बकायेदारों के बैंक खाते होंगे फ्रीज
नगर परिषद ने होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की
सख्ती: नगर परिषद ने होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की कोडरमा. डीसी ऋतुराज के निर्देश पर नगर परिषद झुमरीतिलैया ने होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर परिषद ने लगभग 1500 बड़े होल्डिंग टैक्स बकायेदारों को नोटिस जारी किया है. नोटिस के बाद भी निर्धारित समय के अंदर टैक्स का भुगतान नहीं करने वाले बकायेदारों के बैंक खातों को फ्रीज किया जा रहा है. नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने शहरवासियों से अपील की है कि वे समय पर होल्डिंग टैक्स का भुगतान सुनिश्चित करें. इसके अलावा जिन होल्डिंग धारियों ने अब तक अपनी संपत्ति का आकलन नहीं कराया है, वे सात दिनों के अंदर संपत्ति का आकलन करायें. जिन होल्डिंग धारकों ने अपने मकान का विस्तार या अपग्रेड किया है, वैसे होल्डिंग धारक अपने मकान का पुनर्मूल्यांकन अवश्य करा लें. जो व्यावसायिक प्रतिष्ठान या दुकानदार अब तक ट्रेड लाइसेंस नहीं लिये हैं, वे शीघ्र ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना सुनिश्चित करें. ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने वाले प्रतिष्ठानों के विरुद्ध दंड शुल्क के साथ झारखंड नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. जिन दुकानदारों का ट्रेड लाइसेंस की समय-सीमा समाप्त हो चुकी है, वे भी शीघ्र नवीनीकरण कराना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
