सतगावां हादसे में एक और महिला की मौत
पैसे के अभाव में पटना न ले जाकर घर ले आये थे परिजनसतगावां. थाना क्षेत्र की कटैया पंचायत स्थित पोखरडीहा गांव में शुक्रवार की रात बारात में आयी बोलेरो के अनियंत्रित होने से जहां एक महिला की मौत हुई थी, वहीं शनिवार की रात एक और घायल महिला ने दम तोड़ दिया. मृतका की पहचान […]
पैसे के अभाव में पटना न ले जाकर घर ले आये थे परिजनसतगावां. थाना क्षेत्र की कटैया पंचायत स्थित पोखरडीहा गांव में शुक्रवार की रात बारात में आयी बोलेरो के अनियंत्रित होने से जहां एक महिला की मौत हुई थी, वहीं शनिवार की रात एक और घायल महिला ने दम तोड़ दिया. मृतका की पहचान 55 वर्षीय भगिया देवी (पति कामेश्वर यादव) के रूप में हुई है. बताया जाता कि हादसे के बाद घायल महिला को नवादा ले जाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया था, पर पैसे के अभाव में परिजन महिला को पटना न ले जाकर वापस घर ले आये. महिला ने शनिवार की देर रात इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया. रविवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात बोलेरो के अनियंत्रित होने से एक महिला की मौत हो गयी थी और वहीं 26 लोग घायल हो गये थे.
