कोडरमा. पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पशुओं से लदे चार बोलेरो पिकअप को जब्त किया है. वहीं दस लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों वाहन पर 36 मवेशी लदे थे. इनमें 28 गाय और आठ बच्चे थे. आरोपियों में अरवल के कोठिया थाना अंतर्गत किंजर निवासी बबलू कुमार (23) पिता- कमलेश कुमार, कैमूर के मोहनिया निवासी मो कैफ कुरैशी (20) पिता-म. रौशन कुरैशी, अरुण कुमार (19) पिता-मिथिलेश यादव-निवासी शादिपुर थाना बंशी अरवल, शिवकुमार (25) पिता-रामकृत यादव-निवासी कुरकुरी थाना किंजर अरवल, आकिल कुरैशी (30)पिता-इलताफ कुरैशी-निवासी मुरादाबाद थाना सासाराम रोहतास, रंजीत कुमार (22) पिता-उमेश प्रसाद, रौशन कुमार (29) पिता- सुदर्शन यादव, विकास कुमार (20) पिता पिंटू कुमार-तीनों निवासी कुरकुरी थाना किंजर अरवल, अमित कुमार (19) पिता-मुन्ना यादव-निवासी कोठिया थाना किंजर अरवल व शाहिद कुरैशी (25) पिता- असलम कुरैशी-निवासी बेलौडी थाना मोहनिया जिला भभुआ (बिहार) शामिल हैं. पुलिस के अनुसार एसपी अनुदीप सिंह को सूचना मिली थी कि बिहार की ओर से कोडरमा के रास्ते तस्कर अवैध रूप से पशुओं से लदे वाहन ले जा रहे हैं. सूचना पर कोडरमा थाना प्रभारी विकास पासवान के नेतृत्व में टीम ने बागीटांड़ के पास वाहनों की जांच शुरू की. इसी दौरान पिकअप वाहनों को रोक जांच की गयी. वाहन (बीआर-56जी-3721, बीआर-01जीएन-8061, बीआर-56जी-4584 व बीआर-01जीएल-7718) पर कुल 36 मवेशी लोड मिले. पुलिस ने इस संबंध में कोडरमा थाना कांड संख्या 115/25 दर्ज किया है. छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह व अन्य शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें