डाक विभाग के 32 कर्मियों को किया गया सम्मानित

हजारीबाग प्रमंडल ने डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में एक बार फिर पूरे देशभर में अपनी धाक जमायी है

By VIKASH NATH | September 9, 2025 7:00 PM

झुमरीतिलैया. हजारीबाग प्रमंडल ने डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में एक बार फिर पूरे देशभर में अपनी धाक जमायी है. प्रमंडल ने डाक जीवन बीमा व्यवसाय में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है. इस उपलब्धि को लेकर मंगलवार को शहर के बड़े डाकघर में समीक्षा बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में हजारीबाग के डाक अधीक्षक आशुतोष सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे. अध्यक्षता करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि यह पूरे प्रमंडल और झारखंड के लिए गर्व का क्षण है कि नौ जुलाई को डाक जीवन बीमा में हजारीबाग प्रमंडल देशभर में अव्वल घोषित हुआ. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी नौ अक्तूबर को भी यह परचम इसी तरह लहराया जायेगा. उन्होंने कहा कि कोडरमा जिले ने अब तक डाक जीवन बीमा के तहत 350 लाभुकों से 5 करोड़ रुपये तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत 300 लाभुकों से 5 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है. आगामी 11 अक्तूबर तक कोडरमा जिला 15 करोड़ रुपये का लक्ष्य हासिल करेगा, इसके लिए उन्होंने सभी डाक कर्मियों से अभी से ही जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि डाक विभाग समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी सुविधाओं को पहुंचाने का प्रयास कर रहा है. कोडरमा के डाक निरीक्षक विकास रंजन ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के महज पांच महीनों में जिले में सात हजार नये खाते खोले गये हैं. डाक निरीक्षक पश्चिम हजारीबाग अशोक मंडल तथा डाक निरीक्षक बरही विक्रम कुमारी ने कहा कि 11 अक्तूबर तक निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी कर्मियों को अभी से जुट जाना होगा. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 कर्मियों को सम्मानित किया गया. समारोह में दिगंबर ठाकुर, दीपक सिंह सहित जिलेभर के डाक कर्मी भारी संख्या में मौजूद थे. बरही में प्रदेश का सबसे बड़ा पार्सल हब बनेगा कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में हजारीबाग डाक अधीक्षक आशुतोष सिन्हा ने बताया कि पूरे झारखंड प्रदेश के लिए बरही पोस्ट ऑफिस के समीप लगभग एक एकड़ भूमि पर पार्सल हब बनाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है. बरही का यह चयन इसलिए किया गया है क्योंकि यहां से राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच), जीटी रोड और कोडरमा रेलवे स्टेशन पास पड़ते हैं, इसके शुरू हो जाने से झारखंड के 11 डिवीजन और 2 आरएमएस को लाभ मिलेगा तथा डाक व्यवस्था और सुदृढ़ होगी. उन्होंने कहा कि चतरा और कोडरमा क्षेत्र के डाकघर नेटवर्क को भी मजबूत किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक डाक विभाग की योजनाएं पहुंच सकें. दुर्गा पूजा के अवसर पर सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बेटियों के लिए अधिक से अधिक खाते खोले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है