आदर्श शिशु निकेतन में बिरसा जयंती मनी
15कोडपी18जयंती मनाते प्राचार्य डा. बीएनपी वर्णवाल व बच्चे.जयनगर. हिरोडीह स्थित आदर्श शिशु निकेतन में भगवान बिरसा मुंडा की 139वीं जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ बीएनपी वर्णवाल ने भगवान बिरसा के आदर्शों से विद्यार्थियों को अवगत कराया. मुख्य वक्ता राजेंद्र प्र यादव ने कहा कि भगवान बिरसा ने जो सपना देखा था वह आज […]
15कोडपी18जयंती मनाते प्राचार्य डा. बीएनपी वर्णवाल व बच्चे.जयनगर. हिरोडीह स्थित आदर्श शिशु निकेतन में भगवान बिरसा मुंडा की 139वीं जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ बीएनपी वर्णवाल ने भगवान बिरसा के आदर्शों से विद्यार्थियों को अवगत कराया. मुख्य वक्ता राजेंद्र प्र यादव ने कहा कि भगवान बिरसा ने जो सपना देखा था वह आज भी पूरा नहीं हो पाया है. इसे पूरा करने के लिए हम सब को प्रयास करना होगा. इस दौरान भाषण प्रतियोगिता में फिजा, राहुल, संगीता प्रतियोगिता में प्रतिभा, मुस्कान, सानिया, खुशी, पलक, निलाक्षी व सोनू आदि ने भाग लिया. संचालन शिक्षक अनिल सिंह ने किया. मौके पर शिक्षक रामविलास सिंह, अरविंद कुमार, सूरजदेव राणा, बलराम सिंह, संजु कुमारी, सिंकी कुमारी आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल सिंह ने अहम भूमिका निभायी. वहीं आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस डंडाडीह में निदेशक कन्हाय चंद्र यादव की अध्यक्षता में चित्रांकन प्रतियोगिता हुई. संचालन प्राचार्य राम किशुन यादव ने किया. वहीं आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय बाघमारा में भी कार्यक्रम हुआ. मौके पर निदेशक रामदेव प्र. यादव, प्राचार्य प्रो. दशरथ राणा, जयप्रकाश राम आदि थे.
