चरखू बने अध्यक्ष व नंद किशोर सचिव

डोमचांच. झामुमो का प्रखंड सम्मेलन उच्च विद्यालय फुलवरिया में हुआ. अध्यक्षता छोटू पांडेय ने की. मुख्य अतिथि जिला प्रवक्ता संजय पांडेय व पर्यवेक्षक जिला सचिव बैजनाथ मेहता थे. बैठक को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि झामुमो ही एक ऐसी पार्टी है, जो सबको लेकर चलती है. इस दौरान प्रखंड कमेटी का चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 8:01 PM

डोमचांच. झामुमो का प्रखंड सम्मेलन उच्च विद्यालय फुलवरिया में हुआ. अध्यक्षता छोटू पांडेय ने की. मुख्य अतिथि जिला प्रवक्ता संजय पांडेय व पर्यवेक्षक जिला सचिव बैजनाथ मेहता थे. बैठक को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि झामुमो ही एक ऐसी पार्टी है, जो सबको लेकर चलती है. इस दौरान प्रखंड कमेटी का चुनाव किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चरखू सिंह, सचिव नंद किशोर मेहता, उपाध्यक्ष भोला मेहता, हरि राम, किशोर राम, कोषाध्यक्ष छोटू पांडेय व संगठन मंत्री रामलाल सिंह चुने गये. पिछड़ा मोरचा के अध्यक्ष कोदनारायण पासवान व सचिव वासुदेव दास चुने गये. इस मौके पर छोटू मेहता, रीत लाल पंडित, चितांमन सिंह, युगल सिंह, जानकी सिंह, कैलाश सिंह, बनवारी सिंह, भागीरथ सिंह, जगदीश मुर्मू, शांति देवी, प्रीति देवी, कैलाश दास, उमेश वर्मा, दामोदर सिंह, जयमंगल मेहता आदि मौजूद थे.