भटके बच्चे चाइल्ड लाइन के हवाले

झुमरीतिलैया : जीआरपी कोडरमा ने मंगलवार को पाकुड़ से भटके दो बच्चों को कोडरमा स्टेशन पर उतारा. रेल थाना प्रभारी शंभु प्रसाद ने बताया कि कंट्रोल से सूचना मिली की पाकुड़ से दो बच्चे भटक कर 12818 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में सवार हैं.... जीआरपी ने कोडरमा स्टेशन पर दोनों बच्चों को सकुशल उतारा. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2019 1:08 AM

झुमरीतिलैया : जीआरपी कोडरमा ने मंगलवार को पाकुड़ से भटके दो बच्चों को कोडरमा स्टेशन पर उतारा. रेल थाना प्रभारी शंभु प्रसाद ने बताया कि कंट्रोल से सूचना मिली की पाकुड़ से दो बच्चे भटक कर 12818 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में सवार हैं.

जीआरपी ने कोडरमा स्टेशन पर दोनों बच्चों को सकुशल उतारा. इसमें 11 वर्षीय जामू सेठ पिता जेरात सेठ व 12 वर्षीय सराद पिता मुल्हक सेठ शामिल है. दोनों बच्चों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया.