कोडरमा : आइपीएल सट्टेबाजी में गंवाये रुपये, कर ली आत्महत्या

डोमचांच (कोडरमा) : डोमचांच के बाजार रोड के व्यवसायी गौतम कुमार (38) ने रविवार को आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता पिता मदन प्रसाद सुंडी ने पुलिस के समक्ष कारोबार में घाटा लगने और कर्ज होने के कारण बेटे के द्वारा जान देने की बात कही है, वहीं कुछ लोगों के अनुसार आइपीएल की सट्टेबाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 6:04 AM
डोमचांच (कोडरमा) : डोमचांच के बाजार रोड के व्यवसायी गौतम कुमार (38) ने रविवार को आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता पिता मदन प्रसाद सुंडी ने पुलिस के समक्ष कारोबार में घाटा लगने और कर्ज होने के कारण बेटे के द्वारा जान देने की बात कही है, वहीं कुछ लोगों के अनुसार आइपीएल की सट्टेबाजी में लाखों रुपये गंवाने के बाद गौतम डिप्रेशन में था. उस पर कर्ज भी हो गया था, इसी कारण उसने जान दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह गौतम सुबह घर से निकला और 11 बजे घर आने के बाद अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. खाना खाने के लिए परिजनों ने जब दरवाजा खुलवाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई.
परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो गौतम पंखे में बिजली की तार से फांसी के फंदे पर झूल रहा था. उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. शाम में शव के डोमचांच बाजार स्थित आवास पर पहुंचते ही लोगों की भीड़ लग गई. मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री हैं. वह वाहन व स्टोन चिप्स का कारोबार करता था.