बैग कॉलेज से चोरी

कोडरमा बाजार : जेजे कॉलेज में शुक्रवार को एलएलबी सेमेस्टर पांच की परीक्षा दे रहे तीन परीक्षार्थियों का बैग काॅलेज से चोरी हो गया. जानकारी के मुताबिक एलएलबी सेमेस्टर पांच की परीक्षा दे रहे कोलकाता के सबर्तो राय, रांची की श्वेता कुमारी और कोडरमा की सुनीता कुमारी का बैग चोरी हुआ है. बैग में कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 1:03 AM

कोडरमा बाजार : जेजे कॉलेज में शुक्रवार को एलएलबी सेमेस्टर पांच की परीक्षा दे रहे तीन परीक्षार्थियों का बैग काॅलेज से चोरी हो गया. जानकारी के मुताबिक एलएलबी सेमेस्टर पांच की परीक्षा दे रहे कोलकाता के सबर्तो राय, रांची की श्वेता कुमारी और कोडरमा की सुनीता कुमारी का बैग चोरी हुआ है. बैग में कुछ पैसे, एटीएम और अन्य कागजात थे. बताते चले कि कॉलेज में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. मगर छात्रों के मुताबिक उक्त कैमरे खराब है.