रसोइया का शोषण कर रही है सरकार

झुमरीतिलैया : झारखंड राज्य विद्यालय मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की बैठक चिल्ड्रेन पार्क में बसमतिया देवी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर विगत कार्यक्रमों का कार्य रिपोर्ट रसोइया बसमतिया देवी ने पेश किया, जो सबों ने पास किया. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 3, 2019 7:07 AM

झुमरीतिलैया : झारखंड राज्य विद्यालय मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की बैठक चिल्ड्रेन पार्क में बसमतिया देवी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर विगत कार्यक्रमों का कार्य रिपोर्ट रसोइया बसमतिया देवी ने पेश किया, जो सबों ने पास किया. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि विगत छह माह से रसोइयों का मानदेय नहीं मिल रहा है, जिससे रसोइयों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

1250 रुपये मानदेय मिलता है. प्रतिदिन के हिसाब से 41 मिलता है. तीन-चार सौ बच्चों को खाना खिलाती है. अगर भोजन बनाते वक्त कोई घटना घट जाये, तो सुरक्षा का कोई गारंटी नहीं है. रसोइयों के साथ राज्य व केंद्र सरकार शोषण कर रही है. सोनिया देवी ने कहा कि जिस देश में महिलाओं की पूजा होती है, उसी देश में 41 रुपये में प्रतिदिन काम कराया जा रहा है. मनरेगा की न्यूनतम मजदूरी प्रतिदिन 168 है. रसोइयों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिलती है. वहीं जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि राज्य सरकार अगर चाहे तो रसोइयों का मानदेय बढ़ाया जा सकता है.

केंद्रीय श्रम सम्मेलन में निर्धारित किया गया किसी भी मजदूर को 18 हजार से कम मानदेय नहीं मिलना चाहिए. महेश सिंह व काली सिंह ने कहा कि पूरे देश में रसोइयों को धारदार आंदोलन चलाने की आवश्यकता है, जब आंदोलन तीव्र नहीं होगा तब रसोइयों का मानदेय नहीं बढ़ेगा. इस अवसर पर गीता देवी, रीना देवी, रीता देवी, भुनेश्वरी देवी, रेनू , अंजू देवी, मुनिया देवी, संजू देवी, सोनिया देवी, कलावती देवी, रुकमणी देवी, द्रौपदी देवी, विमला देवी, कौशल्या देवी, दुलारी देवी, सविता देवी, उर्मिला देवी, रजिया देवी, जागेश्वरी देवी, सुमित्रा, अंबिका देवी, अनीता देवी, पार्वती देवी, कांति देवी, श्रीदेवी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन अंचल मंत्री धनंजय यादव ने किया.

Next Article

Exit mobile version