108 एंबुलेंस चालकों का आंदोलन शुरू

108 एंबुलेंस चालकों व कर्मियों ने अपनी 11सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है.

By ANUJ SINGH | June 17, 2025 8:16 PM

कोडरमा बाजार. झारखंड प्रदेश एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले के 108 एंबुलेंस चालकों व कर्मियों ने अपनी 11सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. आंदोलन के पहले चरण में एंबुलेंस चालक 16 से 18 जून तक काली पट्टी लगाकर काम करेंगे. वहीं 19 जून को जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला जायेगा. 28 जून को पूरे प्रदेश के एंबुलेंस चालक व अन्य कर्मी राजभवन के समक्ष एक दिवसीय महाधरना देंगे. इस बाबत संघ के पदाधिकारियों ने सिविल सर्जन और डीसी को ज्ञापन सौंपा है. मौके पर विकास राजवंशी, सुभाष कुमार यादव, उत्तम कुमार, संतोष कुमार, सिकेंद्र कुमार, पवन कुमार व सुधीर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है