आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार आज से

जिले में 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक लगातार आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

By CHANDAN KUMAR | November 20, 2025 5:54 PM

खूंटी. जिले में 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक लगातार आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसकी शुरुआत शुक्रवार को की जायेगी. कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत वार तथा नगर पंचायत क्षेत्र में वार्डवार शिविर लगाये जायेंगे. शिविर में सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन लिये जायेंगे. वहीं लोगों की समस्याओं और शिकायतों का ऑन द स्पॉट समाधान किया जायेगा. इसके अलावा सरकार की योजनाओं के संबंध में लोगों को जागरूक भी किया जायेगा. शिविर को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंडों में वरीय प्रभारी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है