सड़क दुर्घटना में युवक घायल

थाना क्षेत्र के कर्रा-रांची मुख्य सड़क के महतो टोली के समीप सड़क दुर्घटना में संत जोसेफ कॉलेज तोरपा का छात्र शशि पंकज आईंद गंभीर रूप से घायल हो गया

By CHANDAN KUMAR | August 6, 2025 8:22 PM

कर्रा.

थाना क्षेत्र के कर्रा-रांची मुख्य सड़क के महतो टोली के समीप सड़क दुर्घटना में संत जोसेफ कॉलेज तोरपा का छात्र शशि पंकज आईंद गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार शशि बाइक से काफी तेज गति में तोरपा से कर्रा होते हुए रांची जा रहा था. तभी कर्रा महतो टोली के समीप नियंत्रण खोने की वजह से एक अज्ञात वाहन से टकरा कर गिर गया. जिससे उसका बायें पैर की हड्डी टूट गयी. घायल युवक ने बताया कि वह अपनी बहन को लाने रांची जा रहा था. वह संत जोसेफ कॉलेज तोरपा के बीए का छात्र है. स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर ऑटो से सीएचसी कर्रा पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है