कीचड़ से सने पथ से होकर चलने को विवश हैं ग्रामीण
अड़की प्रखंड के बारुबेड़ा, रायकड़ा से डोरया तक तीन किलोमीटर सड़क कीचड़ से भरी हुई है.
खूंटी. अड़की प्रखंड के बारुबेड़ा, रायकड़ा से डोरया तक तीन किलोमीटर सड़क कीचड़ से भरी हुई है. सड़क में कीचड़ इतना है कि सड़क नजर ही नहीं आती है. लोगों को पैदल चलने से लेकर वाहनों में आवागमन करने में परेशानी हो रही है. रायकड़ा गांव के लगभग 40 परिवार हर वर्ष बारिश में यह परेशानी उठाने को विवश है. उनके लिए वर्षा किसी आपदा से कम नहीं है. गांव की सड़कें कीचड़ से भरी रहती हैं. वहीं दूसरी ओर करकरी नदी है. जिसमे तीन साल पहले सोनपुर और रायकड़ा, डोरया को अड़की से जोड़ने के लिए बृहद पुल निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन पुल अभी तक आधा अधूरा पड़ा हुआ है. लोगो को गांव से बाहर आना-जाना मुश्किल हो गया है. रात में तो आवागमन करना और अधिक कष्टदायक होता है. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कोई पहल नहीं की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
