विहिप की मासिक जिला बैठक संपन्न

शहर के पिपराटोली स्थित श्री राम मंदिर में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की जिला बैठक संपन्न हुई.

By CHANDAN KUMAR | December 16, 2025 5:58 PM

खूंटी. शहर के पिपराटोली स्थित श्री राम मंदिर में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की जिला बैठक संपन्न हुई. बैठक में विगत एक माह के कार्यों की समीक्षा की गयी. वहीं आगामी माह में करणीय कार्य पर जिला मंत्री के द्वारा विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद जायसवाल ने निधि समर्पण की शुरुआत की. वहीं 26, 27 और 28 दिसंबर को आयोजित होनेवाली प्रांत कार्यसमिति की बैठक में सहभागिता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक का संचालन जिला मंत्री राजीव झा और धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष विनोद जयसवाल ने किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष विकास मिश्रा, शिवराज सिंह, जिला संगठन मंत्री उमेश मांझी, जिला सहमंत्री एमपी सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीण जायसवाल, जिला सहसंयोजक मनीषा कुमार, जिला मातृशक्ति प्रमुख चंदिका देवी, नगर उपाध्यक्ष संजय गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है