विहिप ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार
विश्व हिंदू परिषद, मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी ने शुक्रवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया
तोरपा़
विश्व हिंदू परिषद, मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी ने शुक्रवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. हमारी सेवा के लिए दिन रात लगे रहनेवाले प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस के जवानों व स्वास्थ्यकर्मियों को राखी बांधकर मिठाई खिलायी. तोरपा प्रखंड पदाधिकारी नवीन चंद्र झा ने भी राखी बंधवा कर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज के लिए अच्छा संदेश जाता है. कार्यक्रम के तहत जिला परिषद मसीह गुड़िया, प्रमुख रोहित सुरीन को भी राखी बांधी गयी. रेफरल अस्पताल में विजय शेखर, सरवर इकबाल व अन्य कर्मियों को राखी बांधी गयी. कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष व जिला सह मंत्री एमपी सिंह बजरंग दल सह संयोजक ऋषभ षाड़ंगी, मातृशक्ति संयोजिका सीमा देवी, देवंती देवी, रीना देवी, अमृता देवी, पिंकी देवी, श्रुतिका रानी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
