बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

कोरवा गांव में गुरुवार को ग्राम प्रधान पांडा मुंडा की अध्यक्षता में बैठक की गयी.

By CHANDAN KUMAR | August 28, 2025 6:57 PM

खूंटी. अड़की प्रखंड की तोड़ांग पंचायत अंतर्गत कोरवा गांव में गुरुवार को ग्राम प्रधान पांडा मुंडा की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. जिसमें डिग्री कॉलेज के लिए जमीन चिह्नित करने, खराब ट्रांसफॉर्मर के बदले नया ट्रांसफॉर्मर लगाने, अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बदले पीड़ित को आवास देने को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल, झामुमो क्रीड़ा मोर्चा के संतोष कुमार, जगदीष मुंडा, मनसुख हस्सा, सुगना मुंडा, केदारनाथ मुंडा, दषाय मुंडा, गुरुवा मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है