वनवासी कल्याण केंद्र ने लगाया चिकित्सा शिविर
तोरपा प्रखंड के ममरला गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
तोरपा. वनवासी कल्याण केंद्र रांची महानगर द्वारा रविवार को तोरपा प्रखंड के ममरला गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर लगभग 300 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. जांचोपरांत जरूरत के अनुसार उनके बीच दवा का निःशुल्क वितरण किया गया. इस अवसर पर 100 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया. शिविर का उद्घाटन वनवासी कल्याण केंद्र के अध्यक्ष सज्जन कुमार सर्राफ, पूर्व विधायक कोचे मुंडा सहित वनवासी कल्याण केंद्र के पदाधिकारी व सदस्यों ने सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया. शिविर में आये लोगों के स्वास्थ्य जांच डॉ एकेखेतान, डॉ उमाशंकर जायसवाल. व डॉ किरण झा ने किया. 317वां शिविर था यह : इस अवसर पर वनवासी कल्याण केंद्र के अध्यक्ष सज्जन कुमार सर्राफ ने बताया कि वनवासी कल्याण केंद्र विगत 29 वर्षो से झारखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का चिकित्सा शिविर किया जा रहा है. यह 317वां शिविर है. आज का शिविर किशोरी लाल चौधरी की पूज्य माता व पिता की स्मृति में आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि इस काम से आत्मिक संतुष्टि मिलती है. नर सेवा से आत्मिक सुख का अनुभव होता है. उन्होंने कहा कि शिविर के लिए लोग स्वेछा से सहयोग करते हैं. चिकित्सक भी अपनी सेवा निःशुल्क देते हैं.उन्होंने बताया कि केंद्र शिक्षा के क्षेत्र में भी काम कर रही है.उन्होंने कहा कि वनवासी कल्याण केंद्र समाज को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. क्योंकि समाज सशक्त बनेगा तो देश सशक्त होगा. मौके पर दिवाकर प्रसाद, प्रदीप अग्रवाल, राकेश चौधरी, पीएन पांडेय, विनय मोदी, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रकाश बजाज, विकास अग्रवाल, घनश्याम शर्मा, प्रकश बजाज, निरंजन सर्राफ, योगेश शर्मा, संतोष गुप्ता, प्रतिभा गोयल,सुरेश चौधरी, अमन सिन्हा, भगीरथ राय, सानिका धान आदि उपस्थित थे.
नर सेवा से मिलती है आत्मिक सुख : सज्जन कुमार सर्राफ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
