गांव के विकास में मुखिया की भूमिका महत्वपूर्ण : उपायुक्त

झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में सोमवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय खूंटी सभागार में जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 7:04 PM

पंचायतों में बेहतर काम करने वाले मुखिया सम्मानित प्रतिनिधि, खूंटी झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में सोमवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय खूंटी सभागार में जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उदघाटन उपायुक्त लोकेश मिश्र ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए पंचायत स्तर पर मुखिया को शामिल कर निगरानी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायतों में मुखिया की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि स्कूल की व्यवस्था, शिक्षा का स्तर, मध्याह्न भोजन सहित अन्य पर निगरानी रखें. शिक्षा के लिए जिस मुखिया द्वारा अच्छी पहल की जायेगी उस पंचायत में जिला प्रशासन भी प्राथमिकता देगी. उपायुक्त ने स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा. वहीं मध्याह्न भोजन को मेन्यू के आधार पर देने के लिए कहा. इसके अलावा डॉप आउट को रोकने के लिए बच्चों को स्कूल से जोड़ने और अभिभावकों को प्रेरित करने का अपील किया. उन्होंने कहा कि खूंटी स्थित कस्तूरबा स्कूल की तर्ज पर अन्य कस्तूरबा स्कूल में भी इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था की गयी है. जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दें. इसके लिए हम सभी को काम करने की आवश्यकता है. मुखिया सरकारी योजनाओं को क्रियान्वयन करने के साथ-साथ अपने पंचायत में शिक्षा और स्कूल पर भी ध्यान दें. उन्होंने अफीम की खेती के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की. सम्मेलन को जिला परिषद उपाध्यक्ष मंजू देवी, जिला मुखिया संघ के उपाध्यक्ष लक्ष्मण टूटी, जिला शिक्षा अधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील और मुरहू के इंदीपीड़ी मुखिया ने संबोधित किया. इस अवसर पर शिक्षा के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुखिया को उपायुक्त ने सम्मानित किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य, प्रमुख एवं सभी मुखिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है