अंडर 14 और अंडर 17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन
खेलो झारखंड के तहत अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 के बालक-बालिकाओं के बीच एथलेटिक्स प्रतियोगिता
कर्रा. कर्रा के आरसी बालक उच्च विद्यालय मैदान में मंगलवार को खेलो झारखंड के तहत अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 के बालक-बालिकाओं के बीच एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर और रिले रेस, ऊंची कूद, लंबी कूद में अपनी प्रतिभा दिखाया. प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ स्मिता नगेशिया और बीपीओ मनमोहन साहु ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर बीडीओ स्मिता नगेशिया ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. स्वस्थ शरीर में हीं स्वस्थ मन का विकास होता है. जिससे पढ़ाई में भी मन लगता है, खेल में हार जीत मायने नहीं रखता है. जीत आपको आगे बढ़ाती है और हार मजबूती प्रदान कर आगे बढ़ने का हौसला प्रदान करती हैं. बीपीओ मनमोहन साहु ने कहा कि यह अपनी प्रतिभा को दिखाने का एक अच्छा मौका है. प्रखंड स्तर के विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय खेल में भाग लेंगे और जिला स्तरीय खेल के विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर के खेल में भाग लेंगे. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत वरीय शिक्षक एरियल संजय कंडुलना ने किया. उन्होंने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए खेल में प्रखंड के साथ जिले का भी नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रवि प्रकाश सोनी ने किया. खेल को सफल बनाने में विद्यालय के प्रभारी शिक्षक स्टीफन बारला, प्रखंड के खेल शिक्षक संजय मुंडा, सुनिल जोसेफ केरकेट्टा, सावित्री कुमारी आलोक समीर हेरेंज, संत कुमार ज्ञानी, जिता मिंज, शशि कांत सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, जितेन्द्र पाठक, प्रखंड साधन सेवी सूर्यकांत कुमार, आलोक शंकर वर्मा, सुकेश महतो, दिलीप कुमार कश्यप एवं लेखापाल पवन कुमार कश्यप की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
