सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, शोक की लहर

शिवदत्त मांझी और गजगांव गांव निवासी अनुज मांझी के निधन की सूचना ने पूरे जिले को झकझोर दिया.

By CHANDAN KUMAR | November 6, 2025 6:37 PM

खूंटी. मुरहू थाना क्षेत्र के हस्सा गांव निवासी शिवदत्त मांझी और गजगांव गांव निवासी अनुज मांझी के निधन की सूचना ने पूरे जिले को झकझोर दिया. दोनों युवा का रामरेखा मेला से वापस आने के दौरान पोकला के समीप हुए सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया. दोनों बेहद अच्छे स्वभाव के युवक थे. गुरुवार को दोनों का शव गांव आने के बाद माहौल और गमगीन हो गया. देर शाम दोनों के शव को अंतिम संस्कार किया गया. सड़क दुर्घटना में उनके निधन की सूचना के बाद खूंटी और मुरहू के लोगों ने दुःख प्रकट किया है. दोनों आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के कार्यकर्ता और भाजपा के सदस्य भी थे. उनके निधन पर आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार, मगन मंजीत तिड़ू, राज कुमार गुप्ता, आलोक रितेश डुंगडुंग, आषीष कुमार, प्रवीण जैन, रितेश जायसवाल, अनूप साहू, विष्ण तिवारी, चार्ल्स पहान, देवा हस्सा, अमरनाथ मुंडा, लव चौधरी, सुदर्शन भोक्ता, अजय महतो, हेमंत भगत, अरिंदम दास, डेविट हमसोय, गनपत भगत सहित अन्य लोगों ने दुःख प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है