हथियार और गोली के साथ दो धराये
खूंटी थाना पुलिस ने खूंटी के कमंता चेक डैम के पास हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार की है.
खूंटी. खूंटी थाना पुलिस ने खूंटी के कमंता चेक डैम के पास हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार आरोपियों में मुरहू थाना क्षेत्र के बम्हनी गांव निवासी अकबर खान और मुरहू के कोलोम्दा निवासी धनंजय सिंह शामिल हैं. उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली मिली है. इस संबंध में गुरुवार को खूंटी थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मोहन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान पांच-छह अपराधी पुलिस को देखते ही भाग गये. वहीं अकबर और धनंजय को गिरफ्तार किया गया. जिसमें धनंजय सिंह के पास से दो गोली और अकबर के पास से देसी कट्टा बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उनकी गिरफ्तारी में पुअनि आदित्य कुमार, सीताराम डांगी, मंटू कुमार, खुर्शीद आलम और सशस्त्र बल शामिल थे. गिरफ्तार आरोपियों में अकबर खान के खिलाफ खूंटी, मुरहू और तपकरा थाना में पहले से मामला दर्ज है. वहीं धनंजय सिंह के खिलाफ भी कर्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
