खूंटी क्लब में दी गयी दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर बुधवार को स्थानीय खूंटी क्लब में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
खूंटी.
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर बुधवार को स्थानीय खूंटी क्लब में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. क्लब के सदस्यों ने दिशोम गुरु की तसवीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. क्लब के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद की अध्यक्षता और उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के संचालन में सदस्यों ने दिशोम गुरु के योगदान को याद किया. वक्ताओं ने कहा झारखंड अलग राज्य के निर्माण में उनकी भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता. राजकुमार गुप्ता ने कहा कि शिबू सोरेन केवल राजनेता नहीं थे, वे झारखंड आंदोलन के मजबूत स्तंभ थे. उन्होंने आदिवासी समाज, किसानों, मजदूरों और वंचितों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया. उनका जीवन आनेवाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा. इस अवसर पर प्रदीप भगत, कृष्णचंद्र मिश्र, श्याम किशोर भगत, किशोर साहू, प्रदीप पांडेय, मनान अंसारी, राजू गुप्ता, सुदामा साहू, सतीश गुप्ता, प्रेम तिवारी, मनोज लाल, अशोक गुप्ता, अरुण महतो सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
