स्वर्गीय अमिताभ चौधरी को दी गयी श्रद्धांजलि

जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने शनिवार को स्वर्गीय अमिताभ चौधरी की तीसरी पुण्यतिथि मनायी

By CHANDAN KUMAR | August 16, 2025 7:17 PM

खूंटी. जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने शनिवार को स्वर्गीय अमिताभ चौधरी की तीसरी पुण्यतिथि मनायी. इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी और खिलाड़ियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण मोहन और सचिव अवधेश कश्यप ने कहा कि अमिताभ चौधरी ने झारखंड क्रिकेट को नयी ऊंचाई पर पहुंचाया. उनके योगदान ने क्रिकेट के क्षेत्र में झारखंड को नयी पहचान दिलायी. उनके किए गए कार्यों की जानकारी खिलाड़ियों को दी. मौके पर सतीश शर्मा, अजीत जायसवाल, प्रवीण कुमार, दीपक तिग्गा, जगन्नाथ मुंडा, श्याम सुंदर कच्छप, देवा हस्सा, चैतन्य गंझू, उमाकांत मुंडा, अभिषेक सहदेव, आदित्य कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है