दशमफॉल और धार्मिक पर्यटन स्थल में सैलानियों की भीड़ उमड़ी
पंच परगना क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य स्थल और धार्मिक स्थलों में सैलानियों के भीड़ उमड़ने लगी है.
बुंडू. बुंडू 2025 के विदाई होने का समय नजदीक आ गया है. नये वर्ष 2026 के स्वागत में बुंडू सहित पूरे पंच परगना क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य स्थल और धार्मिक स्थलों में सैलानियों के भीड़ उमड़ने लगी है. झारखंड का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बुंडू प्रखंड स्थित दशम जलप्रपात में रविवार को हजारों सैलानियों की भीड़ पहुंची. पश्चिम बंगाल बिहार ओड़िशा व अन्य राज्यों से पर्यटक बस से सैलानी दूर-दूर से पहुंचने लगे हैं. स्थानीय पुलिस प्रशासन और पर्यटक मित्रों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी है. सैलानियों को गहरे पानी में प्रवेश पर मनाही है. इसके साथ ही खतरा स्थल में पैदल चलने के लिए पर्यटक मित्र सचेत कर दिये हैं. दुर्घटना से बचने के लिए सैलानियों को प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की व्यवस्था दिन भर की गयी है. इसके अलावा धार्मिक स्थल बुंडू का सूर्य मंदिर, प्राचीन कालीन धार्मिक स्थल बुढ़ड़ीह हराडीह स्थित महामाया मंदिर और देवडी मंदिर में हजारों श्रद्धालु लोगों की भीड़ हो रही है. धार्मिक और पर्यटक स्थल में उमड़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी है. पुलिस गश्ती दल की ओर से वाहनों की की चेकिंग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
