तोरपा विधायक पीड़ित परिवार को दी आर्थिक सहायता
प्रखंड के जरियागढ़ थाना के बकसपुर रेलवे स्टेशन टोली में हाथी के हमले में मारे गये मां-बेटे के परिजनों से शुक्रवार को तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने मुलाकात की.
प्रतिनिधि, कर्रा.
प्रखंड के जरियागढ़ थाना के बकसपुर रेलवे स्टेशन टोली में हाथी के हमले में मारे गये मां-बेटे के परिजनों से शुक्रवार को तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने मुलाकात की. उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढ़स बंधाया और राहत सामग्री व आर्थिक मदद की. वहीं सरकार से मिलनेवाली मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि बुधवार की रात जंगली हाथी के हमले में घर की दीवार ढहने से मलबा में दबकर मां एतवारी बारला और उनका चार वर्षीय बेटा तुलसी बारला की मौत हो गयी थी. वहीं आठ वर्षीय बेटी बंधनी बारला घायल हो गयी. विधायक सुदीप गुड़िया ने सिविल सर्जन से बात कर घायल बच्ची को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. परिजनों से बात करते हुए विधायक ने कहा कि बहुत ही दु:खद घटना है. इसकी हम भरपाई नहीं कर सकते हैं. लेकिन हम और हमारे सभी झामुमो परिवार आपके साथ हैं. किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, आपका हर समस्या का समाधान जल्द होगा. विधायक ने अधिकारियों को पीड़ित परिवार को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा. इधर पीड़ित परिवार पंचायत भवन में आश्रय लिये हुये हैं. इस अवसर पर थाना प्रभारी, झामुमो जिला प्रवक्ता राहुल केशरी, बकसपुर पंचायत मुखिया पूनम बारला, वीरेंद्र कुमार, विनोद उरांव, अरमान तोपनो, छत्री हेमरोम, शंभू शर्मा, भोला साहू, विमल तोपनो सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
