अड़की में तिरंगा यात्रा का आयोजन

प्लस टू उच्च विद्यालय अड़की में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गयी

By CHANDAN KUMAR | August 13, 2025 7:24 PM

खूंटी. पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को अड़की प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय अड़की प्रखंड में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के प्राचार्य नवीन रोशन टोप्पो ने किया. उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता को अक्षुण्ण रखना है और सभी को राष्ट्र की मुख्य धारा में जोड़ना है. विद्यालय से एक तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जो आसपास के ग्रामों से गुजर कर विद्यालय परिसर में समाप्त हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है