सड़क दुर्घटना में दो सगे भाई समेत तीन युवकों की मौत

अड़की थाना क्षेत्र के तमाड़-खूंटी सड़क में खुदीमाड़ी के पास सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकल सवार तीन युवकों की मौत हो गयी.

By CHANDAN KUMAR | August 9, 2025 7:04 PM

खूंटी. अड़की थाना क्षेत्र के तमाड़-खूंटी सड़क में खुदीमाड़ी के पास सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकल सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान पूरनानगर निवासी शिवराम लोहरा के पुत्र ब्यास लोहरा (28), मनोज लोहरा (25) के रूप में की गयी है. दोनो सगे भाई थे. इसके अलावा रांची जिला के सोनाहातु भूसुडीह निवासी ब्यास लोहरा के साढ़ू राज लोहरा (19) की भी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ब्यास लोहरा की पत्नी सदर अस्पताल में बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए भर्ती है. शनिवार को ब्यास लोहरा अपने सगे भाई मनोज लोहरा और साढ़ू राज लोहरा के साथ पूरनानगर से खूंटी के लिए बाइक से निकला था. इसी क्रम में खुदीमाड़ी के पास अज्ञात छड़ लदे टेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें तीनों युवक घटनास्थल पर गिर गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अड़की पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया. पुलिस ने अज्ञात वाहन का पीछा करने की कोशिश की लेकिन वह खूंटी की ओर भाग निकला. घटना के बाद पूरे क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है. पुलिस चालक को पहचान कर गिरफ्तार करने में जुटी है. वहीं मृतक के गांव पुरनानगर में घटना की जानकारी मिलने के बाद शोक व्याप्त है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है