स्कूल के कार्यालय का ताला तोड़ टैब की चोरी
मंगलवार की रात विद्यालय का दरवाजा में लगे ताला और वेंटिलेटर को तोड़कर चोरी की.
रनिया. रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सटाल में चोरों ने मंगलवार की रात विद्यालय का दरवाजा में लगे ताला और वेंटिलेटर को तोड़कर चोरी की. चोरों ने कार्यालय के अंदर रखे गोदरेज का ताला तोड़कर दो पीस टैब, घंटी और चाबी का गुच्छा अपने साथ ले गये. बुधवार की सुबह शिक्षक शिक्षिका जब विद्यालय खोलने पहुंचे तो गेट का ताला और वेंटिलेटर टूटा देखा और कार्यालय के अंदर रखे गोदरेज से सामग्री गायब था. विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमचंद हरिहर चोरी के मामले की जानकारी विभाग पदाधिकारी को दी और लिखित आवेदन रनिया थाना पुलिस को सौंप कर मामला दर्ज कराया है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि एक साल में तीसरी बार चोरों ने चोरी की घटना को विद्यालय का ताला तोड़ कर अंजाम दिया है. इससे पूर्व 10 जुलाई 2024 को चोरी की घटना हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
