आठ महीने में ही टूटने लगी 11 करोड़ की लागत से बनी सड़क

11 करोड़ की लागत से बुंडू के एदलहातु से लबगा तक सड़क आठ महीने पूर्व बनायी गयी थी.

By ANAND RAM MAHTO | October 7, 2025 5:49 PM

बुंडू. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 11 करोड़ की लागत से बुंडू के एदलहातु से लबगा तक साढ़े 10 किलोमीटर सड़क आठ महीने पूर्व बनायी गयी थी. लेकिन अब यह सड़क सैकड़ों जगह से टूट गयी है और सड़क का मेटल और मिट्टी पिच के ऊपर निकल कर सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गये हैं. जिससे जगह जगह जल जमाव हो गया है. यही नहीं सड़क का बिटुमीन निकल कर सड़क पर बिखर गया है. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि इस सड़क को बनाने में कई तरह की त्रुटियों को नजरअंदाज किया गया है. इस्टीमेट के हिसाब से निर्माण नहीं किया गया है. तकनीकी कमियां भी हैं. जैसे सड़क पर मेटल कम डाला गया है. उस पर मिट्टी डाल कर कम्पेक्सन वर्क ठीक से नहीं किया गया है. सड़क में कम्बरिंग वर्क नहीं किया गया है, जिसके कारण सड़क पर जल जमाव हो रहा है. सड़क बाद में बनाया, लेकिन बोर्ड में 2023 में ही बना दिखाया गया है. गांव के लोग बताते हैं कि रोड पहले ही अच्छा था. सड़क बनाने के बाद खराब हो गयी. इस सड़क का संवेदक अंकित कुमार शुक्ला है. सड़क ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल खूंटी द्वारा निर्माण कराया गया है. सड़क का निर्माण जून 2022 में शुरू कर जून 2023 में खत्म करना था. ठीकेदार ने डेढ़ वर्ष तक सड़क को खोद कर छोड़ दिया और सड़क को खोद कर निकाली सामग्रियों को सड़क किनारे रखा. उसी सामग्री से पुन: सड़क का निर्माण करा दिया. जो आठ महीना भी नहीं टीका. ग्रामीणों ने इस बात को लेकर कई बार शिकायत की थी, लेकिन ठीकेदार के लोगों ने ग्रामीणों की एक न सुनी और सड़क जैसे-तैसे बना दी गयी. अब सड़क की जर्जर स्थिति देख कर लोग सड़क निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कर संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग रहे हैं.

सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गये हैं, जिसमें जल जमाव हो रहा है

निर्माण के बाद पहले से ज्यादा खराब हो गयी है सड़क, लोग नाराज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है