तोरपा में शहर से गांव तक लहरा रहे महावीरी झंडे

रामनवमी महासमिति की ओर से रामनवमी महापर्व की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. रामनवमी की शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए महासमिति के पदाधिकारी लगे हैं.

By SATISH SHARMA | April 3, 2025 8:00 PM

रामनवमी महासमिति निकालेगी भव्य झांकी, बजरंगबली होंगे आकर्षण का केंद्र

प्रतिनिधि, तोरपा

रामनवमी महासमिति की ओर से रामनवमी महापर्व की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. रामनवमी की शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए महासमिति के पदाधिकारी लगे हैं. नगर और मंदिर को सजाने का काम किया जा रहा है. तोरपा को भगवा रंग महावीरी पताकों सजाया गया है. महावीर मंदिर तोरपा का रंग-रोगन का काम किया जा रहा है. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी महावीरी झंडे लगाये गये हैं.

झांकी होगा आकर्षण का केंद्र :

रामनवमी महासमिति की ओर से छह अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जायेगा. राम जानकी की झांकी और बजरंगबली आकर्षण का केंद्र होगा. महासमिति के अध्यक्ष अमित जायसवाल व महासचिव दीपक तिग्गा ने बताया कि झांकी प्रस्तुत करने के लिए रांची व रामगढ़ की टोली तोरपा आयेगी जो शोभायात्रा में शामिल होंगी. शोभायात्रा में लोगों को बजरंगबली का विशाल रूप भी देखने को मिलेगा. बजरंगबली की झांकी के लिए भी कलाकार को महासमिति की ओर से बुलाया गया है.

महासमिति के कार्यक्रम :

महासमिति के अध्यक्ष अमित जायसवाल व दीपक तिग्गा ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर रामनवमी महासमिति तोरपा की ओर से पांच अप्रैल की शाम को अष्टमी का जुलूस निकाला जायेगा. छह अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जायेगी. सात अप्रैल को शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों की मंडली हिस्सा लेने आयेंगे. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मंडली को महासमिति की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है