प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का आवास शीघ्र पूरा करें : सभापति
झारखंड विधानसभा की आवास समिति ने गुरुवार को खूंटी जिले का दौरा किया.
झारखंड विधानसभा की आवास समिति ने खूंटी का किया दौरा
प्रतिनिधि, खूंटीझारखंड विधानसभा की आवास समिति ने गुरुवार को खूंटी जिले का दौरा किया. इस अवसर पर समिति के सभापति दशरथ गगराई और सदस्य विधायक समीर कुमार मोहंती ने परिषदन भवन सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य, भवन निर्माण, ग्रामीण विकास, पथ निर्माण, जल संसाधन, कृषि एवं पशुपालन, कल्याण, नगर पंचायत, उत्पाद, परिवहन, वन, राजस्व एवं भूमि सुधार, खनन सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की. समिति के सभापति दशरथ गगराई ने विद्युत विभाग को उन टोलों में विद्युतीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जहां अब तक कार्य लंबित है. कल्याण विभाग को साइकिल वितरण योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया. भवन निर्माण विभाग को सरकारी भवनों की मरम्मत कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए कहा गया. नगर पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का आवास शीघ्र पूरा करने, शिक्षा विभाग को निर्माणाधीन विद्यालय भवनों का कार्य समय पर पूरा करने, अतिरिक्त क्लास रूम निर्माण को लेकर पत्राचार करने, निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्रों को शीघ्र पूर्ण कर चालू करने का निर्देश दिया. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने समिति को निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया. मौके पर एसपी अमन कुमार, उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम, अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, सिविल सर्जन नागेश्वर मांझी सहित अन्य उपस्थित थे.
अपूर्ण योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश : दशरथ
समिति के सभापति दशरथ गगराई ने बैठक के बाद बात करते हुए कहा कि बैठक में सभी आवास, भवन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. अपूर्ण योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया. समय पर योजनाओं को जनता को सुपुर्द करने के लिए कहा गया. कुछ योजनाओं में बजट की कमी के कारण अधूरी हैं. उनमें बजट प्रावधान करने के लिए कहा गया. उन्हें भी जल्द पूरा करने के लिए कहा गया.
कमियों से सरकार को अवगत कराया जायेगा : मोहंती
समिति के सदस्य समीर मोहंती ने कहा कि बैठक में जिले के सभी अधिकारी उपस्थित थे. लगभग सभी योजनाएं संतोष जनक पाया गया. कुछ कमियां भी थी. उन कमियों को सूचीबद्ध कर सरकार को अवगत कराया जायेगा. जिले में कुछ स्कूलों में भवन की कमी पायी गयी. उनकी जानकारी ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है